Uncategorized
आज मुंगेली के बी.आर. साव स्कूल में आयोजित रामचरित मानस सम्मेलन में सम्मिलित होवे केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पुजा अर्चना कर देशवासियों के सुख – समृद्धि की कामना किया।

प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻श्री राम चरित मानस सम्मेलन समिति B R sao स्कूल मुंगेली में एवं मानस भवन में पधारे जिले एवं प्रदेश के गौरव केंद्रीय मन्त्री तोखन साहू जी ने ना सिर्फ ब्यास जी को श्रवण किया मानस आरती में शामिल हुए बल्कि अपने उदबोधन में रामचरित की महिमा का बखान करते हुए उसे अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कहते हुए तुलसीदास जी के संबंध में एक प्रेरक प्रसंग कहकर सभी श्रद्धालु जनों को प्रसन्न किया

मानस भवन के उन्नयन के लिए सांसद निधि से दस लाख रु देने की घोषणा भी किये
बीजेपी कार्यालय में स्वागत किया गया
