छत्तीसगढ़
लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता मार्च, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के नेतृत्व में लोरमी व मुंगेली में होगा आयोजन

मुंगेली। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता मार्च का आयोजन केंद्रीय राज्यमंत्री एवं बिलासपुर सांसद माननीय तोखन साहू के नेतृत्व में भव्य रूप से किया जा रहा है। यह कार्यक्रम एकता, समरसता और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को सशक्त करने के उद्देश्य से आयोजित होगा।
लोरमी विधानसभा क्षेत्र में यह मार्च सुबह 11 बजे विश्राम गृह लोरमी से प्रारंभ होकर दोपहर 2 बजे गुरुद्वारा लोरमी में समापन होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव रहेंगे।
वहीं, मुंगेली विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 2.30 बजे से मार्च आरंभ होगा, जो विश्राम गृह मुंगेली से प्रारंभ होकर मंडी प्रांगण में शाम 5 बजे समापन होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले होंगे।
Advertisement





