मुंगेली

*सतनाम मानव कल्याण समिति खैरासेतगंगा धाम 108 गांव का करेंगे प्रतिनिधितत्व अध्यक्ष मानिक सोनवानी उपाध्यक्ष कुलेश्वर बारमते हुए नियुक्त समाज में हर्ष माहौल*


मुंगेली// सतनाम मानव कल्याण समिति खैरासेतगंगा धाम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का चयन के लिए भंडापुरी धाम से साहेब गुरु बालकदास साहेब जी साथ ही उनके पुत्र युवराज गुरु सौरभ साहेब बाबा जी का आगमन 1-30 बजे भंडारपुरी से मुंगेली रेस्टहाउस आगमन पर समाज लोगों ने जोर-शोर से स्वागत किया । साथ ही समाज के वरिष्ठ लोग मुलाकात कर बधाई दिये । दोपहर 3 बजे रेस्ट हाऊस से खैरासेतगंगा धाम के लिए भव्य रैली के साथ आगमन हुआ । परम पूज्य बाबा बाल दास साहेब जी, युवराज गुरु सौरभ बाबा जी के साथ आये हुए सभी समाज के साथ पुजा पाठ कर अर्चना कर सभा को गुरु वचन , सतनाम प्रवचन के रूप समाज में प्रकाश डाला गया । साथ ही सतनाम के उपदेशों के बारे में बारकी से प्रवचन दिये । सत्य के मार्ग में चलने के लिए प्रेरित किया । वहीं मानव-मानव एक समान संदेश देते हुए नारा लगाकर सभी को आशिर्वाद दिए ।

साथ ही 108 गांव से आये समाज की बीच में समिति का नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का नाम की घोषणा की जिसमें *सतनाम सेना युवा जिला अध्यक्ष नेमसिंह बोगी बारमते* को जवाबदारी दी गई । वहीं सतनाम मानव कल्याण समिति खैरासेतगंगा धाम से नियुक्त किया गया *संरक्षकगण*- श्री पुन्नू लाल मोहले विधायक जी, चन्द्रभान बारमते पूर्व विधायक मुंगेली, दिलीप बंजारा कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष मुंगेली,राम निहोरा टोन्डर, रघुनंदन टोन्डर, हेमंत आहिरे, कुंजन सतनामी,*सलाहकार* नमक लाल भास्कर, जैतराम खांडे, शिवकुमार बंजारा, मनोहर लाल मोहले, जितेन्द्र भास्कर, सुभाष बंजारे,गेंदराम बनर्जी,*अध्यक्ष* मानीक सोनवानी,*उपाध्यक्ष* कुलेश्वर बारमते,पुनाराम टोन्डर,राधे सतनामी, जगमोहन मिरी,सेवाराम कुरै,गेंदराम जोगवंशी,*सचिव* सुखचंद‌ भास्कर *सहसचिव* बसंत सतनामी,जय ओगरे, *कोषाध्यक्ष* देवचंद बंजारे,*कर्मचारी प्रकोष्ठ* सूर्य कांत कुरै,राधे टोन्डर,*युवा प्रकोष्ठ* दिपेंद्र घृत्तलहरे, बालकदास,*खाद्य प्रकोष्ठ* निरंजन टोन्डर, सीताराम टोन्डर, जलेश टोन्डर,*कार्यकारणी सदस्य* कमल टोन्डर, जितेन्द्र भास्कर,फागुन घृत्तलहरे, सुरेन्द्र बंजारा, मोहित,खेलू बर्मन,रोहित बंजारा, रुपचंद जांगड़े,संजय बर्मन,अश्वनी कुर्रे जैसे अनेक लोगों को सदस्य का नियुक्त किया गया । जिससे आने वाले समय 18 दिसम्बर भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने की बात कही जिससे समाज में हर्ष का माहौल है


Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!