वरिष्ठ पार्षद अरविंद वैष्णव एवं पार्षद संजय चंदेल के पहल पर,गांव के जर्जर हो चुके स्कूल के छात्रों को दूसरे स्कूल में किया स्थानांतरित

मुंगेली/नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 ठक्कर बापा वार्ड में स्थित स्कूल काफी जर्जर हो चुका है जिसके चलते वहां पढ़ने वाले छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है,इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र अपनी जान को जोखिम में डाल कर शिक्षा ग्रहण करना इनकी मजबूरी बन गया है इतना ही नहीं इस स्कूल का छत भी काफी जर्जर हो चुका है जो बारिश के दिनों में बारिश होने पर छत से लगातार पानी टपकता है,इससे यहां के शिक्षक और विद्यार्थी किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत रहते है,छात्रों और शिक्षकों को हो रहे है लगातार समस्याओं से रूबरू होकर नगर पालिका के वरिष्ठ पार्षद अरविंद वैष्णव एवं वार्ड पार्षद संजय चंदेल के द्वारा इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से मिल कर जर्जर स्कूल की समस्या को रखा गया जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा इस समस्या पर संज्ञान लिया और उनके सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गांव के स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए नगर के शासकीय कन्या विद्यालय शंकर वार्ड में दो पाली में क्लास संचालित करने के निर्देश दिए हैं वही इस समस्या के त्वरित निराकरण होने पर पालकों और वार्डवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए नगर पालिका के वरिष्ठ पार्षद एवं कांग्रेस नेता अरविंद वैष्णव एवं वार्ड पार्षद संजय चंदेल का आभार व्यक्त किया है