Chhattisgarhमुंगेली
शहीद पुलिसकर्मियों की स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा: तीसरे दिन कृष्ण जन्म व रामकथा से गूंजा परिसर

मुंगेली। जिले के शहीद व स्वर्गीय पुलिसकर्मियों की पावन स्मृति में पुलिस परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह में गुरुवार को कथा का तीसरा दिवस श्रद्धा और उल्लास के बीच संपन्न हुआ। पुराने पुलिस लाइन परिसर में चल रही इस सात दिवसीय कथा का आयोजन पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) की अध्यक्षता में किया जा रहा है।
तीसरे दिन कथावाचक उमाकांत मिश्र एवं सूरज मिश्र (बरपाली रायगढ़) ने श्रीराम कथा, भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, ध्रुव भक्तिमय चरित्र तथा भक्त प्रह्लाद की कथा का भावपूर्ण वर्णन किया। कथा के दौरान भगवान विष्णु के अवतारों तथा हिरण्यकश्यप वध का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भक्ति और धर्म का संदेश दिया गया।
कृष्ण जन्म प्रसंग पर पुलिस कॉलोनी के नन्हे बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की वेशभूषा धारण कर जन्माष्टमी का आनंद लेते हुए उत्सव का वातावरण बना दिया। भजनों की प्रस्तुति के दौरान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, पुलिस परिवार के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने नृत्य कर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
कथा श्रवण उपरांत प्रसाद वितरण और भोजन की व्यवस्था की गई। आयोजन के चौथे दिन शुक्रवार को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला और गोवर्धन पूजा का कथावाचन होगा।
Advertisement





