भड़काऊ बयान पर सिंधी समाज एकजुट, कहा – शांति प्रिय समाज का अपमान नहीं सहेंगे

✍️छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा सार्वजनिक मंच से सिंधी समाज के विरुद्ध की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जिलेभर में सिंधी समाज में तीव्र रोष व्याप्त है। समाज के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से तत्काल इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।जानकारी के अनुसार, अमित बघेल ने अपने संबोधन में न केवल सिंधी समाज को ‘पाकिस्तानी’ कहकर संबोधित किया, बल्कि समाज के आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल जी के संबंध में भी अमर्यादित बातें कही हैं। इस टिप्पणी को लेकर सिंधी समाज ने इसे धार्मिक और सामाजिक सौहार्द के लिए गंभीर खतरा बताया है।समाजजनों ने कहा कि इस प्रकार के बयान समाज की भावनाओं को गहराई से आहत करते हैं और प्रदेश में शांति व्यवस्था को प्रभावित करने का खतरा पैदा करते हैं। सिंधी समाज ने जिला प्रशासन से मांग की है कि आरोपी के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई कर भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जाए।उन्होंने कहा कि सिंधी समाज सदैव शांति, भाईचारे और राष्ट्रप्रेम में विश्वास रखता है, लेकिन अपने धर्म और आराध्य देवता के अपमान को सहन नहीं करेगा। समाजजनों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन का मार्ग अपना सकते हैं।
सुने वीडियो पुरे





