मुँगेली
रामनवमी के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्णकार समाज मुंगेली द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया एवं स्वर्णकार एकता का परिचय दिया गया

मुंगेली ✍🏻रामनवमी के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्णकार समाज मुंगेली द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया एवं स्वर्णकार एकता का परिचय दिया गया समाज के मनहरण राम लाल सोनी जी राधेश्याम सोनी त्रिलोकी सोनी अशोक सोनी राजेश सोनी धीरज सोनी अभिषेक सोनी कमल प्रवीण सोनी सोनी पुत्तू सोनी दिलीप सोनी पार्षद रोशन सोनी पार्षद रवि सोनी शरद सोनी राहुल सोनी दीपक सोनी सागर सोनी आकाश सोनी राजू सोनी राधे सोनी भोला सोनी पारस सोनी अमन सोनी नितिन सोनी सुमित सोनी बोटू सोनी सत्यम सोनी छोटू सोनी सोनू सोनी संतोष सोनी राजशेखर सोनी और समाज के माता बहने एवं समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे