*सर्व हिंदू समाज का मुंगेली में जोरदार प्रदर्शन: गौवंश हत्या पर पूर्ण रोक और धर्मांतरण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग, पैदल रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने उठाई आवाज*

मुंगेली//मुंगेली जिले में सर्व हिंदू समाज ने गौवंश संरक्षण और धर्मांतरण रोकथाम के मुद्दों पर एक विशाल पैदल रैली का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों समर्थकों ने हिस्सा लिया। यह प्रदर्शन हिंदू समाज की एकजुटता और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के संकल्प को दर्शाता है, जहां गौवंश को ‘राज्य माता’ का दर्जा दिलाने और अवैध धर्मांतरण पर सख्ती की मांग प्रमुखता से उठाई गई। रैली का नेतृत्व गौवंश सेवक आदेश सोनी (बिलासपुर) और ठाकुर राम सिंह ने किया, जिन्होंने सरकार से तत्काल कार्रवाई की अपील की।
रैली कृषि उपज मंडी से शुरू होकर मुख्य मार्गों से गुजरते हुए रेस्ट हाउस पहुंची, जहां प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गौवंश हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, गौ-रक्षा को मजबूत करने और धर्मांतरण के मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। आदेश सोनी ने संबोधन में कहा, “हम 2026 तक गौवंश को राज्य माता का दर्जा दिलाने के लिए कटिबद्ध हैं। अगर सरकार हमारी मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाएगी, तो बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ना पड़ेगा, और इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।” उन्होंने गौवंश को हिंदू संस्कृति का अभिन्न अंग बताते हुए इसके संरक्षण को धार्मिक और नैतिक कर्तव्य बताया।
वहीं, ठाकुर राम सिंह ने धर्मांतरण के बढ़ते मामलों पर सरकार की निष्क्रियता पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “पहले भी मैंने धर्मांतरण के खिलाफ आवाज बुलंद की थी, जिसके कारण मुझे जेल की सजा तक भुगतनी पड़ी। लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे। सरकार को अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून लागू करने चाहिए, ताकि हिंदू समाज की धार्मिक स्वतंत्रता सुरक्षित रहे।” सिंह ने पिछले आंदोलनों का जिक्र करते हुए समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया।
रैली शांतिपूर्ण रही, लेकिन इसमें नारे लगाए गए जैसे ‘गौ हत्या बंद करो’, ‘धर्मांतरण रोक लगाओ’। स्थानीय प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त कर मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। यह प्रदर्शन मुंगेली में सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बना।





