*”सुपर 100 योजना के सफल संचालन हेतु शिक्षक रामपाल सिंह स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित”*

मुंगेली/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में शिक्षा सत्र 2024-25 के सुपर 100 योजना के सफल संचालन हेतु शिक्षक रामपाल सिंह को मुख्य अतिथि एवं मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले तथा कलेक्टर कुंदन कुमार के हाथों सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि सुपर 100 योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एकेडमिक नोडल के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।
सम्मान प्राप्त करने के पश्चात रामपाल सिंह ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा “स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित होना मेरे लिए अत्यंत गर्व और प्रेरणा का क्षण है। यह सम्मान केवल मेरा नहीं बल्कि उन सभी सहयोगियों, साथियों और विद्यार्थियों का है जिन्होंने मिलकर सुपर 100 को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में योगदान दिया। विशेष आभार मैं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पांडेय सर का व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताते हुए इस महत्वपूर्ण अभियान का नेतृत्व सौंपा।”
उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक समर्पण, जिम्मेदारी एवं ऊर्जा के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, एडिशनल कलेक्टर निष्ठा पांडेय, सीईओ प्रभाकर पांडेय, एसडीएम अजय शतरंज सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।





