,छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार कल संभवत आज हो सकता है नाम का ऐलान, मंत्री बनने की रेस में ये विधायक

खास खबर रायपुर ✍️छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार (Chhattisgarh Cabinet Expansion) होने की संभावना है. कई विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, 20 अगस्त तक मंत्रिमंडल विस्तार का ऐलान करने पर सहमती बनी है. वहीं आज मंत्रिमंडल विस्तार के लिए नाम के ऐलान पर चर्चा हो सकती है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 21 अगस्त को विदेश दौरे पर रहेंगे. इससे पहले मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है
ये नाम सबसे आगे चल रहे
नए मंत्री पद के लिए रेस में कई नाम आगे हैं। इनमें आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, दुर्ग से विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल और रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा का नाम आगे है। इसी बीच, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दिल्ली रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात का कार्यक्रम है।
राज्यपाल का प्रोटोकॉल जारी, मंत्रिमंडल विस्तार के लिए हो सकता है नाम के ऐलान
बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच 19 अगस्त को राज्यपाल रमेन डेका का प्रोटोकॉल जारी किया गया है. आज सुबह राज्यपाल रायपुर के जगन्नाथ मंदिर जाएंगे. वहीं सुबह 9:40 बजे विभिन्न पूजा कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद सुबह 9:40 से 11:30 तक राज्यपाल राजभवन में ही रहेंगे. फिर सुबह 11:30 बजे राज भवन से भिलाई में आयोजित एक निजी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
👉 बता दें कि कल सुबह 9:40 से 11:30 के बीच मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण की चर्चा है.





