सिंध गरबा महोत्सव का दूसरा दिन भव्य उत्साह के साथ सम्पन्न — पत्रकार साथियों, गणमान्य नागरिकों और सामाजिक संगठनों की रही गरिमामयी उपस्थिति

मुंगेली। सिंधु यूथ क्लब एवं भारतीय सिंधु सभा महिला विंग मुंगेली के संयुक्त तत्वावधान में झूलेलाल मंदिर, रायपुर रोड मुंगेली में आयोजित शानदार 13वां वार्षिक सिंध गरबा महोत्सव अपने दूसरे दिन उमंग और उल्लास के बीच सम्पन्न हुआ। रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक चले इस आयोजन में भारी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
बारिश के मौसम ने भी सिंधी समाज के उत्साह और गरबे के रंग को फीका नहीं किया।इस अवसर पर मुंगेली प्रेस क्लब से वरिष्ठ पत्रकार योगेश शर्मा, स्वतंत्र तिवारी एवं प्रीतेश आर्य सहित प्रेस के कई साथी विशेष रूप से मौजूद रहे। सामाजिक और पारिवारिक वातावरण में सजे इस छेज गरबा में महिलाओं और युवाओं की सक्रिय भूमिका दिखी। कार्यक्रम का संचालन सिंधु सभा महिला विंग और सिंधु यूथ क्लब ने संयुक्त रूप से किया।अनमोल लेडवानी ने अपनी सेवाओं और सहयोग से सबका दिल जीत लिया।
वहीं, आयोजन में उपस्थित गणमान्य नागरिकों में ज्ञानचंद भोजवानी, प्रताप राजेश,मोहन भोजवानी, नंदलाल, राजेश, अशोक मंगलानी, राजकुमार आरतानी, तुलजाराम लेडवानी, बंटी रोहरा, कैलाश रोहरा, संजय लखवानी, अशोक रूपवानी, बंसीलाल भटवानी, सुरेश, सत्यपाल, विक्की आर्य, अजय लेडवानी, राजकुमार वासवानी, विजय भोजवानी, दिलीप वलेचा और राजेश भोजवानी सहित सम्माननीय लोगों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया।
इस कार्यक्रम के प्रायोजक
रीशी फाउंडेशन, डॉ. प्रियंका जांगड़े (यशोदा हॉस्पिटल), अशोक मंगलानी, तुलजाराम लेडवानी, राजकुमार आरतानी, जय झूलेलाल सेवा मंडल, बढ़ते कदम मुंगेली जैसे प्रायोजकों का विशेष सहयोग रहा। वहीं सह-प्रायोजक के रूप में राकेश कैलाश रोहरा, आनंद कलेक्शन, आनंद सुपर बाज़ार, आनंद भवन का उल्लेखनीय योगदान रहा।
महोत्सव के दौरान पूरे परिसर में धार्मिक और सांस्कृतिक मेलजोल का सुंदर समन्वय दिखाई दिया। महिलाओं की सक्रिय भूमिका से कार्यक्रम में नई ऊर्जा का संचार हुआ।





