मुँगेली प्रीतेश आर्य ✍🏻 स्थानीय पंजीयन कार्यालय में वर्षो से दस्तावेज लेखन एवम स्टाम्प विक्रय का कार्य करते आ रहे है और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है यह कि अब विभिन्न समाचार पत्रों से ज्ञात हो रहा है कि आगामी दिनों में एक एप विशेष के माध्यम से शासन द्वारा पेपर लेस, फेस लेस, रजिस्ट्री कराने की तैयारी की जा रही है जिससे घर बैठे कोई भी व्यक्ति अपनी रजिस्ट्री करा सकेगा जिसके चले किसी भी व्यक्ति को दस्तावेज लेखकों या स्टाम्प विकेता के पास जाने की जरूरत नही होगी इस सिस्टम से हम दस्तावेज लेखक एवम स्टाम्प विक्रेता पुरी तरह से बेरोजगार हो जायेंगे और उनके परिवार का भरण पोषण का जरिया समाप्त हो जायेगा 10/09/24 जिसके कारण उनके सामने भएंकर बेरोजगारी उपस्थित हो जायेगी उनकी रोजी रोटी का सहारा छीना जा रहा है जिसके विरोध में हमारे प्रदेश संघ द्वारा 18,19, एवम 20 सितम्बर 2024 से तीन दिवसीय हडताल कर शासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए सूचनार्थ यह ज्ञापन प्रस्तुत है