आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छटन में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मुंगेली ✍️आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छटन में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इको क्लब के तत्वाधान में संयुक्त रूप से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया /जिसमें प्राचार्य ए.डी.अंचल मुख्य अतिथि महोदय ने वृक्षों के महत्व बताते हुए बताया कि वृक्षों के कारण ही आज हमारे पृथ्वी का तापमान स्थिर है और हम ग्लोबल वार्मिंग से बचे हुए हैं// अगर वृक्ष ही नहीं रहेंगे ,,तो हमारी धरती का तापमान लगातार बढ़ते जाएगा// जिससे मनुष्य के साथ-साथ किसी भी प्रकार के जीव जंतु का जीवन संभव नहीं होगा//संसार से जीव ही समाप्त हो जाएगी// साथ ही लगातार भूजल स्तर कम होते जा रहा है जिसके लिए भी हमें वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है ताकि जल स्तर सामान्य बनी रहे केवल हमें वृक्षारोपण ही नहीं करना है वृक्षारोपण करते समय हम इस बात का ध्यान रखना है कि हमें अपने मां के नाम पर वृक्षारोपण करना है और उसे एक बच्चे की तरह देखभाल करके हमें बड़ा करके वृक्ष के रूप में पुष्पित पल्लवित होते हुए देखना है इस अवसर पर वृक्षारोपण संबंधी नारे लगाए गए सूखी धरती करे/// पुकार वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार ////तथा साथ ही इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता लालाराम घृत लहरे,अमीन सोनवानी ,मीरकंठ साहू, ज्योति सिंह,, सुषमा गुप्ता, मोहन उपाध्याय,, रविंद्र गुप्तासंतोष सप्रे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं किरण दिवाकर, तृप्ति मानिकपुरी उपस्थित रहे