आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर कस्तूरबा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मे गुरु का महत्व को बताते हुए वृक्षारोपण किया गया

आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर वनमंडलाधिकारी मुंगेली अभिनव कुमार से सम्पर्क कर गुरुपूर्णिमा पर्व पर एक पेड़ गुरु और माँ के नाम रोपण करने हेतु मामा भाचा नर्सरी से पौधा प्राप्त कर कस्तूरबा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय विनोबा नगर मुंगेली जिला मुंगेली के विधार्थियो को गुरु पर्व और गुरु का महत्व एवं वृक्षारोपण का महत्व बताते हुवे एक पेड़ गुरु और माँ के नाम से वृक्षारोपण करने और उसका 5 साल तक संरक्षण का हेतु प्रेरित करते हुवे विधार्थियो एवं शिक्षको समी, आवला, बरगद, पीपल एवं विभिन्न प्रजाति का एक- एक पौधा प्रदाय किया गया विधार्थियो के द्वारा भी बड़े ही उत्साह से पौधा रोपण हेतु पौधा लिया गया और अपने घर पर पौधा लगाकर सेल्फी लिया गया स्कूल में गुरुपर्व कार्यक्रम श्री शैलेश कुमार पाण्डेय जिला कार्यकारिणी सदस्य आर्यावर्त ब्राह्मण महा सभा जिला मुंगेली की अध्यक्षता में सम्पन्न कराया गया कार्यक्रम में प्राचार्य एवं जिला अध्यक्ष आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा जिला मुंगेली श्री ब्रम्हदत्त त्रिपाठी जी एवं समस्त शिक्षक एवं विधार्थी उपस्थित रहे