मुंगेली नगर में बेकाबू अतिक्रमण: ठेले-गुमटी और अवैध पार्किंग से जूझती ट्रैफिक व्यवस्था

मुख्य खबर
मुंगेली की मुख्य सड़कों और बाजार क्षेत्रों में ठेले-गुमटी, सब्जी की अस्थायी दुकानों एवं अव्यवस्थित होटल पार्किंग ने ट्रैफिक की हालत बिगाड़ दी है।
- गोल बाजार सब्जी मंडी को कहीं अनियंत्रित जगह स्थानांतरित करने की भी कई बार मांग उठी है जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार हो
प्रशासन द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तो की जाती है, परन्तु फिर भी हालात जस के तस बने हुए हैं, जिससे आमजनियत, व्यापारियों और यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
कई स्थानों पर होटल तथा दुकानदारों द्वारा सड़कों पर पार्किंग स्थल बना देने से बाकायदा जाम की स्थिति दिनभर बनी रहती है
सड़क किनारे ठेले-गुमटी बन रही हैं बाधा
नगर पालिका क्षेत्र में सड़कों के किनारे सब्जी व फल मार्केट सहित खाद्य पदार्थों के ठेले और गुमटीयों के अव्यवस्थित संचालन से नगर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। संकरी सड़कों पर इन दुकानों के संचालित होने से रास्ते और भी तंग होते जा रहे हैं, जिससे यातायात में लगातार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। खासतौर पर पड़ाव चौक से पंडरिया रोड तक सड़क के दोनों ओर ठेले, गुमटे और दुकानें लगाई जा रही हैं, जिससे आधी सड़क पर व्यवसाय हो रहा है और ट्रैफिक बार-बार बाधित होता है।
कई बार गोल बाजार से सब्जी मंडी को कही और ले जाने की हो चुकी है मांग के बाद भी कोई असर नही 
नगर में अतिक्रमण का मामला इन दिनों एक बार फिर गरमाया हुआ है। नगर पालिका द्वारा कई बार निरीक्षण बीच रोड मे सब्जी दुकान लगने वाले दुकानदारों को नोटिस भी दिया गया है, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ता। दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों के सामने सड़क पर सामान रखकर खुलेआम व्यवसाय करते हैं। वहीं, नगर के प्रमुख चौकों जैसे गोलबाजार, बालानी चौक, पड़ाव चौक और पंडरिया रोड पर गुमटी संचालकों ने तो पुल के ऊपर भी दुकानें लगाना शुरू कर दिया है, जिससे पुल की संरक्षा भी खतरे में पड़ रही है।
प्रशासन की भूमिका
नगर पालिका और प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के प्रयास किए, किन्तु स्थायी समाधान अभी सामने नहीं आया है।
स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि होटल, ठेले-गुमटी और पार्किंग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ठोस नीति बने और उसका कठोरता से पालन कराया जाए






