नगर पालिका मुंगेलीमुंगेली
स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांधी वार्ड के पार्षद विनय चोपड़ा ने डस्टबिन डिब्बे का वितरण किया

मुंगेली ✍️गांधी वार्ड पार्षद विनय चोपड़ा ने आज स्वच्छ भारत मिशन की पी आई यू स्वच्छता प्रभारी के साथ एवं नगर पालिका के टीम के साथ वार्ड में डस्टबिन डब्बा वितरण किया गया खासकर सब्जी मार्केट के अंदर डब्बा वितरण कर सभी सब्जी व्यापारियों से दुकान में ही डब्बा रखने का निवेदन किया गया नहीं रखने पर आने वाले समय में चालान की कार्यवाही की जाएगी