मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻सामाजिक समरसता के संवाहक गुरु घासीदास बाबा जी के जयंती के अवसर पर संघ के स्वयंसेवकों ने पूजन अर्चन कर सभी बाबा के अनुयायियों और समस्त मानव समाज को गुरु पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किए।संघ हमेशा से हिंदू समाज में व्याप्त कुरीतियों, छुआछूत और जातिगत भेदभावना जैसे संकीर्ण विचारों के विरुद्ध एक अभियान के रूप में सामाजिक सद्भाव तथा समरसता का मंत्र लेकर हिंदू समाज को संगठित करने का काम कर रहा है। 100 वर्ष की संघ की यात्रा इस बात का द्योतक है ।समाज में सबको मिलकर अपनेपन के साथ रहने से ही मानवता बची रहेगी और यही हिंदुत्व है। इसी बात की एक बानगी मुंगेली नगर स्थित जय स्तंभ में दिखाई दी जहां पर मुंगेली नगर के स्वयंसेवकों ने गुरु घासीदास बाबा के चित्र पर और जय स्तंभ पर पूजा अर्चन कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया इस अवसर पर मौजूद रहे संदीप ताम्रकार ,आकाश परिहार, रामावतार साहू यशवंत सिंह, आकाश सोनी नंदकुमार जायसवाल पुहुप राम साहू राजेंद्र राजपूत अतुल रोहरा, विक्रम देवांगन साहू, अतुल साहू उपस्थित रहे