प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर मुंगेली में रक्तदान शिविर, 80 लोगों ने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर की सफलता में भाजयुमो जिला महामंत्री अमितेश आर्य एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

मुंगेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी एवं युवा मोर्चा के नेतृत्व में जिला भाजपा कार्यालय अटल परिसर तथा सरदार वल्लभभाई पटेल सभा भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले के 80 लोगों ने रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया।शिविर की शुरुआत अतिथियों ने भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित कर की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी ने विधायक पुन्नूलाल मोहले, गिरीश शुक्ला, सुनील पाठक, संजय वर्मा और मिट्ठूलाल यादव की मौजूदगी में स्वयं रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित किया। महिला मोर्चा की नेत्री श्वेता सोनी ने भी रक्तदान कर सक्रिय सहभागिता निभाई।शिविर में लोरमी विधायक अरुण साव के प्रतिनिधि विक्रम सिंह सहित रामशरण यादव, करण सिंह, आसिफ खोखर, पथरिया मंडल अध्यक्ष सोमेश राजपूत, पवन मिश्रा, उमाशंकर बघेल व अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए। आयोजनों से प्रेरित होकर 80 लोगों ने रक्तदान किया।इस अवसर पर कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल और जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडे ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
रक्तदान शिविर की सफलता में भाजयुमो जिला महामंत्री अमितेश आर्य एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम में विधायक पुन्नूलाल मोहले, जिलाध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडे, उपाध्यक्ष शांति देवचरण भास्कर, द्वारिका जायसवाल, लोकनाथ सिंह, सुनील पाठक, विनय साहू, कोटूमल दादवानी, डॉ. आशुतोष पांडे, दिनेश साहू, अनिता साहू, रिंकू सिंह, जितेंद्र दावड़ा, सौरभ बाजपेयी, महावीर सिंह, मन्नूलाल श्रीवास्तव, रवि साहू समेत सभी मंडलों के कार्यकर्ता जिम्मेदारी निभाने उपस्थित रहे।





