ChhattisgarhED Raid in Chhattisgarh
ईडी की दबिश: कस्टम मिलिंग घोटाले से जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल

दुर्ग। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ईडी की छह सदस्यीय टीम ने हुडको स्थित सुधाकर रावटे के मकान पर छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक, टीम ने मौके पर पहुंचकर रावटे से पूछताछ शुरू की और घर में मौजूद दस्तावेजों को खंगाल रही है।
मामले में ईडी की टीम प्रदेश के 10 अलग-अलग जिले में रेड जारी है.
यह कार्रवाई बहुचर्चित कस्टम मिलिंग स्कैम से जुड़ी मानी जा रही है। ईडी अधिकारी सुधाकर रावटे से इस घोटाले से संबंधों को लेकर विस्तृत जानकारी ले रहे हैं। वहीं, फिलहाल ईडी ने छापे की कार्रवाई को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
कस्टम मिलिंग घोटाला
बता दें कि कस्टम मिलिंग के एवज में मिलने वाली रकम का भुगतान 20 रुपए प्रति क्विंटल देने पर ही बिल का भुगतान होता था. रकम देने वाले मिलर्स की सूची तैयार करने के बाद उन्हें ही कस्टम मिलिंग की रकम जारी होती थी. मामले में ईडी ने 3500 पेज का चालान पेश किया है, जिसमें 35 पेज की समरी भी शामिल है.
Advertisement





