मुंगेली

माँ सर्वेश्वरी दुर्गा उत्सव समिति का लकी ड्रा सम्पन्न, विजेताओं के चेहरे खिले


मुंगेली। माँ सर्वेश्वरी दुर्गा उत्सव समिति, आगर खेल परिसर मुंगेली द्वारा आयोजित सफलतम 33वें वर्ष के उपलक्ष्य में लकी-ड्रा कूपन उपहार योजना का आयोजन किया गया। इस योजना में 300 रुपये के दान राशि पर प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार जीतने का अवसर दिया गया था। ड्रा का आयोजन 5 अक्टूबर 2025 को किया गया, जिसमें विभिन्न बहुमूल्य इनामों के साथ कई प्रतिभागी विजेता बने।समिति के संयोजक के अनुसार इस ड्रा कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में धार्मिक एवं सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देना है। सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से इनाम निकाले गए।

विजेताओं की सूची इस प्रकार है –प्रमुख विजेता सूचीप्रथम पुरस्कार: मानवी सोनी, पांडरिया – Honda CB 300 F (कूपन नं. 1213)द्वितीय पुरस्कार: दीपक दुबे, बिलासपुर – Activa 6G (कूपन नं. 2823)तृतीय पुरस्कार: निखिल राजेशवानी , मुंगेली – Honda Shine 100 CC (कूपन नं. 621)चतुर्थ पुरस्कार: गौरी शुक्ला, कानपुर – iPhone 13 (128 GB) (कूपन नं. 4431)पंचम पुरस्कार: ​​कुलेश्वर साहू, चकरभाठा – TCL 55 Inch LED TV (कूपन नं. 1908)षष्ठम पुरस्कार: ​​वीरेन्द्र साहू, पंदरभट्टा – Whirlpool Fridge (कूपन नं. 86)सप्तम पुरस्कार: प्रणय मिश्रा, मुंगेली – Zebronics Speaker (कूपन नं. 1452)अष्टम पुरस्कार: ​​हिरेंद्र चंद्राकर, बुंदेली – Vivo Y19 5G (कूपन नं. 759)नवम पुरस्कार: ​​संतोष साहू, धरमपुरा – Washing Machine (Yord) (कूपन नं. 1491)दशम पुरस्कार: ​​बलराम यादव, लिमटारा – Sujata Mixer Grinder (कूपन नं. 3659)अन्य विजेताहिमांशु शर्मा, मुंगेली – Realme Neckband (कूपन नं. 1597)जवाहर अहिरे, खैरवार – Realme Neckband (कूपन नं. 2207)लखन लेदवानी, मुंगेली – Realme Neckband (कूपन नं. 898)पूजा बजाज, मुंगेली – Realme Neckband (कूपन नं. 1580)प्रकाश गोगिया, मुंगेली – Realme Neckband (कूपन नं. 12)इशांत केशरवानी, मोहंदा – Fastrack Smart Watch (कूपन नं. 499)खिलावन पहाड़ी, मुंगेली – Fastrack Smart Watch (कूपन नं. 1594)रोनित आरतानी, मुंगेली – Fastrack Smart Watch (कूपन नं. 1675)केशव रामचंदानी, मुंगेली – Fastrack Smart Watch (कूपन नं. 26)हिमानी केशरवानी, मुंगेली – Fastrack Smart Watch (कूपन नं. 637)मालती सोनी, मुंगेली – Fastrack Smart Watch (कूपन नं. 445)कार्यक्रम के समापन पर समिति ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों में सहभागिता के लिए आम जनता से सहयोग की अपेक्षा जताई।


Advertisement

Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!