पंजाब में बाढ़ का कहर: 1400 गांव जलमग्न, 4.5 लाख लोग प्रभावित, अब तक 37 की मौत

चंडीगढ़। पंजाब में बीते दो दिनों से जारी भारी बारिश ने राज्य में तबाही मचा दी है। नदियों के उफान और तटबंध टूटने से हालात गंभीर हो गए हैं। अब तक 1,400 से अधिक गांव बाढ़ के पानी में घिर चुके हैं और करीब 4.5 लाख लोगों पर संकट खड़ा हो गया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अलग-अलग हादसों में अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे हैं। सेना, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं। हजारों हेक्टेयर फसल बर्बाद हो चुकी है जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
मौसम विभाग
पंजाब के 23 जिलों के 1400 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आए
करीब 4.5 लाख लोग प्रभावित; 37 लोगों की मौत हुई
तीन लाख एकड़ से ज्यादा फसलें तबाह
राज्य सरकार ने 71 करोड़ रुपये का राहत कोष जारी किया
अगले दो दिन और भारी बारिश का अलर्ट
सभी स्कूल-कॉलेज 7 सितंबर तक बंद
बचाव और राहत कार्य में सेना, एनडीआरएफ व प्रशासन जुटा
सरकार ने पूरा राज्य आपदा-ग्रस्त घोषित किया
अगले 24 घंटे तक कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। प्रशासन ने निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है और राहत शिविरों का संचालन तेज कर दिया है।
