रोड एक्सीडेंट: दो तेज़ रफ़्तार बाइक आपस में टकराई
संयोगवश नायब तहसीलदार हरीश यादव व डां. मनीष बंजारा के पहुंचने से दुर्घटनाग्रस्त लोगो को सहयोग मिला और वे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचे

खबरदार न्यूज़ ✍🏻मुंगेली- बिलासुपर रोड़ में दशरंगपुर से आगे छतौना के पास बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्थ होकर जमीन पर गिर गये। लोगो की भीड़ ईक्कठी हो गयी लेकिन लोगो ने मद्द के लिए कोई प्रयास नहीं किया। यह तो गनीमत है कि नायब तहसीलदार हरीश यादव संयोगवश वहां पहुचे उन्होंने बताया कि एकत्रित भीड़ पीड़ित लोगो को देखते रहे मद्द का कोई प्रयास नहीं हुआ इस दौरान संयोग से डां. मनीष बंजारा पहुचा और उन्होने मानवता का परिचय देते हुए पीड़ित की जांच की और 108 एम्बूलेंस को फोन किया। इधर नायब तहसीलदार हरीश यादव ने जरहागांव थाने को घटना की जानकारी देने पर पुलिस की जीप त्वरित रूप से उपस्थित हो गई और 108 एम्बूलेंस के आने के पहले ही दोनो पीड़ित को जिला अस्पताल ले आई। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में प्रभावित दोनो नवयुवक थे जिसमें से पंकज तिवारी पिता राकेश निवासी महली दुल्लापुर व मुकेश कुमार मिरी निवासी उसलापुर ने अपने परिजनों को मोबाइल से जानकारी दी। दुर्घटनाग्रस्त दोनो युवको को जिला अस्पताल लाया गया जहां पंकज तिवारी के पैर का उगली टूटा था जिसका ईलाज कर जिला अस्पताल में होने के पश्चात 3 बजे वे छूट्टी लेकर घर चले गये। वहीं मुकेश कुमार मिरी का पैर टूट गया था। वे उसलापुर के निवासी होने के कारण अपना ईलाज बिलासपुर में कराना चाहते थे इसलिए उनकी प्राथमिक चिकित्सा के पश्चात उनके परिजन ईलाज के लिए बिलासपुर ले गये। इधर नायब तहसीलदार हरीश यादव ने डां. मनीष बंजारा के साथ लोगो से निवेदन किया कि सड़क यातायात दुर्घटनाओं से बचने के लिए, नियमों का पालन करना, सावधानी से गाड़ी चलाना, और सुरक्षित ड्राइविंग आदतों को अपनाना आवश्यक है उन्होंने आग्रह किया कि जब कभी कोई घटना रोड में देखें तो थोड़ा समय निकल कर मदद जरूर करें। इस घटना में नायब तहसीलदार हरीश यादव व डां. मनीष बंजारा की भूमिका साथ ही जरहागांव पुलिस की त्वरित सेवा से समय पर ईलाज होने से उनका कार्य व योगदान सराहनीय रहा जो दुर्घटनाग्रस्त लोगो को मदद करने का संदेश छोड़ गया है।