अमरकंटक से पैदल चलकर निकला 120 कांवड़ियों का जत्था, मुंगेली शंकर मंदिर में होगा भगवान शिव का अभिषेक –

मुंगेली ✍️ शंकर मंदिर, मुंगेली नगर का सबसे प्राचीन मंदिर माना जाता है। लगभग 250 वर्षों पुराना यह मंदिर भगवान शंकर को समर्पित है। यह मंदिर न केवल स्थापत्य की दृष्टि से विशेष है बल्कि इसकी धार्मिक महत्ता भी अत्यंत गहरी है। यह मंदिर ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) में स्थित है जो वास्तुशास्त्र के अनुसार सर्वोत्तम स्थान माना गया है। यहाँ के गर्भगृह में शिवलिंग, गणेश और कार्तिकेय की मूर्तियाँ विराजमान हैं।श्रावण सोमवारी, महाशिवरात्रि जैसे पर्वों पर विशेष पूजन और कीर्तन, प्रवचन, आरती कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जिसमें मुंगेली सहित आसपास के गांवों के हजारों श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं
मां नर्मदा बोलबम समिति नंदी चौक मलहापारा मुंगेली छ, ग, अमरकंटक से पैदल चलकर 120 कांवरिया बम मुंगेली नंदी चौक मलहापारा में शिव मंदिर में भोले नाथ का जल अभिषेक करेंगे -04/08/2025 दिन सोमवार को । प्रातः -11,00 बजे