धान खरीदी में 65 लाख का गबन करने वाला प्रभारी गिरफ्तार, फास्टरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में फास्टरपुर पुलिस ने धान खरीदी केन्द्र तरवरपुर में हुए बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश कर केन्द्र प्रभारी सरजू बघेल को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वर्ष 2024-25 में 2,094.64 क्विंटल धान, जिसकी कीमत 65,02,684 रुपये है, का गबन किया था।जांच रिपोर्ट से खुला मामलाप्रार्थी सुमरनदास मानिकपुरी, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर, शाखा सेतगंगा ने थाना फास्टरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। सहायक आयुक्त सहकारिता एवं सहायक पंजीयक मुंगेली की जांच में पाया गया कि तरवरपुर केन्द्र में खरीदे गए 39,767.20 क्विंटल धान में से 2,094.64 क्विंटल धान कम है, जो ऑनलाइन रिकॉर्ड में दर्शाया गया था। प्रति क्विंटल 3,100 रुपये की दर से इसकी कीमत 65 लाख से अधिक आंकी गई।पुलिस की त्वरित कार्रवाईमामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और एसडीओपी मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में टीम ने आरोपी के घर ग्राम फंदवानीकापा में दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया।आरोपी जेल भेजा गयापुलिस ने आरोपी के कब्जे से धान खरीदी रजिस्टर जप्त कर विधिवत गिरफ्तार किया और 08 अक्टूबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। कार्रवाई में थाना प्रभारी फास्टरपुर गिरीजा शंकर यादव, सउनि विजय बंजारे, आरक्षक तीजराम यादव, अतुल सिंह, बुंदेल पटेल एवं थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।





