पार्षद विनय चोपड़ा की सक्रियता से वार्ड वासियों को मिल रही राहत

मुंगेली खबरदार न्यूज़ ✍️आज हम बात करने जा रहे है मुंगेली के सबसे सक्रिय पार्षद विनय चोपड़ा की -छोटी बड़ी समस्याओं का गांधी वार्ड के पार्षद विनय चोपड़ा निराकरण हेतु जिस प्रकार अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं वार्ड वासी बहुत खुश नजर आ रहे हैं
गांधीवार्ड कैसा वार्ड है
जहां पूरे 22 वार्ड के लोगों का आना-जाना लगा रहता है जहां सब्जी मंडी एवं कपड़ा किराना सोना चांदी की बड़ी दुकान जो कि गांधी वार्ड में ही आती है इन छोटे-छोटे कामों को देख पूरे 22 वार्ड के लोगों में विनय चोपड़ा के प्रति उनकी सक्रियता को देख व्यापारी भी तारीफ करते नजर आते हैं
गोल बाजार सब्जी मंडी में हर एक तारीख को अमला लगाकर साफ-सफाई की व्यवस्था करवाना
प्रत्येक माह की 1 तारीख को सब्जी मंडी बंद रहती है विनय चोपड़ा पार्षद गांधी वार्ड द्वारा उसे दिन सब्जी मंडी की पूरी साफ सफाई करवाई जाती है और सब्जी मंडी के ही पास गुलशन लेडिस कॉर्नर के सामने भारी गंदगी उसकी व्यवस्था सुशील गोलछा के बगल वाली गली में सालों से डंप पड़े कचरे की सफाई गोल बाजार चौक में बड़ा बड़ा सा गड्ढा जहां ड्रोन डलवा कर उसे कार्य को पूर्ण किया गया
गांधी वार्ड के ही सोनारपारा की गली में सूरज ज्वेलर्स के सामने वहां भी बड़ा सा गड्ढा जहां ड्रोन डलवा कर उसे कार्य को संपन्न कराया गया
मस्जिद के पीछे बोर खनन का कार्य करवाया गया सड़क में जमी जमी मिट्टी को साफ करवाया गया वार्डवासी अपने वार्ड पार्षद से काफी खुश नजर आ रहे हैं