Uncategorized

20 दिन से बह रहा स्वच्छ पानी, जिम्मेदारों की चुप्पी देख भड़की जनता – नगर पालिका पर उठे सवाल


मुंगेली। जिला मुख्यालय मुंगेली के बड़े बाजार रोड में पिछले 20 दिनों से नल पाइप कनेक्शन फट जाने के कारण मुख्य मार्ग पर लगातार पानी बह रहा है। बड़े बाजार से पुल पारा जाने वाली सड़क स्टेट बैंक के पास फुवारे की तरह पानी निकलने से रोड कीचड़ में  तब्दील हो गया है। रोजाना हजारों लोग इस मार्ग से गुजरते हैं, जिनमें आम नागरिकों से लेकर जनप्रतिनिधि और अधिकारी तक शामिल हैं।

इसके बावजूद इस गंभीर समस्या की अनदेखी हो रही है।हालांकि मुंगेली को जिला बने वर्षों हो चुके हैं, लेकिन विकास और जनसुविधाओं के मामले में हालात अब भी तहसील स्तर जैसे ही दिखते हैं। नगर के छोटे से छोटे काम के लिए भी लोगों को कई बार अधिकारियों को अवगत कराना पड़ता है, तब कहीं जाकर कार्य होता है। इससे प्रशासनिक उदासीनता का अंदाजा लगाया जा सकता है।क्षेत्र के वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड में चुने गए पार्षद भी पूरी तरह निष्क्रिय हैं। वार्ड की समस्याओं पर न तो वे ध्यान देते हैं और न ही फोन कॉल उठाते हैं। लोगों का कहना है कि जनता की परेशानी पर पूरी तरह बेपरवाह रवैया अपनाया जा रहा है जिससे आम नागरिकों में भारी आक्रोश है।

इस मार्ग के ठीक सामने नगर का प्रमुख बैंक — भारतीय स्टेट बैंक — स्थित है और पशु चिकित्सालय क्लीनिक और आसपास कई बड़े निजी कार्यालय हैं। इसके बावजूद टूटे पाइप से दिनभर बहता पानी देखकर भी किसी जिम्मेदार का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा। वार्डवासियों का कहना है कि पानी की बर्बादी के साथ-साथ सड़क पर फैली कीचड़ और गंदगी से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है। लोगों ने नगरपालिका से शीघ्र इस समस्या के समाधान की मांग की है।


Advertisement

Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!