मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻: छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी नगरीय और पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशी अपनी जीत के लिए पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं। मुंगेली विधानसभा क्षेत्र में सरपंच चुनाव की तिथि 17 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है, लेकिन मतदान से पूर्व ही दो ग्राम पंचायतों में निर्विरोध सरपंच का चुनाव संपन्न हो चुका है।
ग्राम पंचायत करही (घ) और ग्राम पंचायत पुरान में निर्विरोध सरपंच चुने गए हैं। ग्राम पंचायत करही(घ) से रघुवीर सिंह परिहार, जबकि ग्राम पंचायत पुरान से आलोक सिंह परिहार निर्विरोध सरपंच के रूप में चुने गए हैं। आलोक सिंह परिहार राज्य में करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष है। दोनों ही नेताओं ने बिना किसी चुनावी प्रतिस्पर्धा के पंचायत के सरपंच पद पर अपनी जीत सुनिश्चित की है।

यह निर्विरोध चयन ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी प्रतिष्ठा और लोगों में विश्वास का प्रतीक माना जा रहा है। इस प्रकार के निर्विरोध चुनाव से यह स्पष्ट होता है कि दोनों ग्राम पंचायतों में स्थानीय नेतृत्व का मजबूत समर्थन है और लोग उन्हें अपनी प्राथमिकता के तौर पर देख रहे हैं।
