मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छ ट न में खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के तत्वाधान में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार युवा भारत आउटरीच उन्मुखीकरण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए प्राचार्य ए .डी . अं चल ने बताया कि आज हमारा भारत विकसित भारत होता जा रहा है आज इस आधुनिक डिजिटल युग में लोगों को डिजिटल जानकारी होना आवश्यक हैl अतिथि के पी डाहीरेने बताया कि युवाओं के दक्षता के लिए कौशल विकास के लिए भारत सरकार के द्वारा विभिन्न का प्रकार के कार्यक्रम बनाए गए हैं जिनकी जानकारी छात्र-छात्राओं को होना आवश्यक हैl कार्यक्रम अधिकारी मोहन उपाध्याय ने बताया कि साइबर अपराध लगातार बढ़ता जा रहा हैl इंटरनेट में विभिन्न प्रकार के हैकिंग एवं धोखाधड़ी की जा रही हैl इन सभी से बचने के लिए हमें किसी भी अनजान लिंक को टच न करेंl किसी भी प्रकार से ओटीपी बिना जानकारी के शेयर ना करेंl अपनी गोपनीय जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर ना करेंl अनजान व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी ना देंl इंटरनेट संबंधी जानकारी पूरी तरह प्राप्त कर लेंl इस अवसर पर उमाकांत मिरी, अशोक सियारे, लालाराम घृत लहरे, अमीन सोनवानी, ज्योति सिंह, हेमचंद बार म ते, एलन जोशी, सहित देवेंद्र सप्रे ,तित री बुनकर, सेवक राम उपस्थित रहेl