रायपुर प्रीतेश आर्य ✍🏻मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ की पुलिस-प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए 12 और 13 सितंबर को कलेक्टर-एसपी काफ्रेंस लेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी संभागों के आयुक्त तथा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को इसके दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में 12 सितंबर को कलेक्टर्स के साथ काफ्रेंस की शुरुआत होगी।
सभी से कहा गया है कि तय एजेंडा के बिंदुओं की जानकारी के साथ कांफ्रेंस में उपस्थित होना है। इसमें कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ, निगम कमिश्नर तथा सीएमओ मौजूद रहेंगे। सीएम साय 12 सितंबर को सुबह 10 बजे से कलेक्टर कांफ्रेंस लेंगे। इस दौरान सभी कलेक्टरों से केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं के लोगों के बीच पहुंच की जानकारी लेंगे।
बताया गया है कि सीएम राजस्व मामलो से कांफ्रेंस की शुरुआत करेंगे। इसके तहत वे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, रिकार्ड में सुधार तथा राजस्व के अन्य मामलों की जानकारी लेंगे। इसी तरह दूसरे दिन 13 सितंबर को पुलिस अधीक्षकों की बैठक में मुख्य रुप से अपराधों की रोकथाम पर फोकस करेंगे। इस दौरान संगठित अपराध यानी गैंग्स के खिलाफ कितनी कार्रवाई की गई है। इसी तरह महिलाओं व बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध तथा उसकी रोकथाम की जानकारी लेंगे। तथा नशीले पदार्थों के रुट मैप, ड्रग्स डिस्पोजल, इसका नेटवर्क तथा नारकोटिक्स प्रकरणों आदि की रिपार्ट पेश करने कहा गया है।
12 सितंबर को होने वाला जनदर्शन स्थगित सीएम विष्णु देव साय का हर सप्ताह गुरुवार को होने वाला जनदर्शन इस गुरूवार 12 सितंबर को कलेक्टर कॉफ्रेंस के कारण नहीं होगा।